मप्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह पर फोन नहीं रिसीव करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने तीन बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री को फोन लगाया, लेकिन वे फोन पर नहीं आ रहे हैं। इसी प्रकार गृहमंत्री अमित शाह को भी फोन किया, लेकिन वे फोन नहीं उठा रहे हैं। वे खुद कर्नाटक जाना चाहते हैं, लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात नहीं हो पा रही है। ऐसे में क्या समझा जाए। हमारे विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है, यदि वो खुले में आएं तो दिल की बात बोलेंगे।
कमलनाथ का आरोप : कर्नाटक के मुख्यमंत्री को तीन बार कॉल किया, गृहमंत्री से भी संपर्क किया, किसी ने मेरा फोन रिसीव नहीं किया